किराएदार ने लगाया मेघना नायडू को 85 हजार का चूना
मुंबई- बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस को घर पर किराएदार रखना काफी भारी पड़ गया। दरअसल, मेघना ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए धोखाधड़ी को उजागर किया है। इसके साथ उन्होंने किराएदार की फोटो भी अपलोड की है और फैन्स से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की गुजारिश की है। ताकि धोखाधड़ी करने वाला पकड़ा जा सके।
एक्ट्रेस मेघना नायडू ने पोस्ट में लिखा कि उनके गोवा स्थित घर की केयर टेकर ने वह मकान दो लोगों को किराये पर दिया था। मकान लेते समय उन्होंने खुद को कपल बताया था। केयर टेकर के मुताबिक कपल ने खुद को मुंबई के रहने वाला और न्यूजीलैंड में काम करने वाला बताया। उनके द्वारा बतौर आईडी प्रूफ दिया आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी निकला।
बता दें कि कलियों का चमन जैसे गानें से पॉपुलर हुई मेघना ने कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन का रूख किया और छोटे परदे पर ससुराल सिमर का, जोधा अकरब, फियर फैक्टर, डांसिंग क्वीन और अदालत जैसे शोज किए।
#Aonenewstv. Edited by. Sakshi verma